देश मे कानून का राज बनाए रखने के लिए बजरंग दल जैसे आतंकी संगठनों पर तुरंत रोक लगाए:पंखुरी पाठक

admin

admin

06 December 2018 (Publish: 08:47 AM IST)

मिल्लत टाइम्स: भाजपा को अगले चुनाव में इंसान नहीं गौमाता ही वोट देंगे पंखुड़ी पाठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने आवास पर भी उच्च अधिकारियों के साथ बैठक में बुलंदशहर में कानून व्यवस्था के मसले पर बातचीत की लखनऊ स्थित उनके आवास पर हुई बैठक में मुख्य सचिव पुलिस महानिदेशक प्रमुख सचिव के खुफिया विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक मौजूद थे


बैठक में क्या हुआ इसकी आधिकारिक जानकारी सरकार की ओर से एक प्रेस नोट जारी कर दी गई प्रेस नोट में गोकशी के खिलाफ शक्ति का जिक्र है लेकिन कहीं भी स्पष्ट रूप से गौ रक्षा के नाम पर हिंसा पर लगाम लगाने या गौ रक्षकों के रूप में हिंसा करने वालों पर अंकुश लगाने का स्पष्ट जिक्र नहीं किया गया है आखिर में एक लाइन या जरूर लिखा गया है

उन्होंने मुख्यमंत्री यादी निर्देश दिया है कि अभियान चलाकर माहौल खराब करने वाले तत्वों को बेनकाब कर इस प्रकार साजिश रचने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए गोकशी के बारे में प्रेस नोट में कई बार जिक्र है इसकी जिक्र करते हुए लिखा गया है मुख्यमंत्री जी ने इस घटना की समीक्षा कर निर्देश दिए कि इसकी गंभीरता से जांच कर गौ का सीमित सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए

उन्होंने कहा कि घटना एक बड़े षडयंत्र का हिस्सा है गोकशी से संबंध रखने वाले सभी तत्वों को शब्द रूप गिरफ्तार किया जाए जबकि प्रेस नोट में बुलंदशहर के शान में हुई हिंसा में मारे गए पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह का भी अलग से जिक्र नहीं है पंखुड़ी पाठक ने कहा कि पहले वैलेंटाइंस डे पर लड़के लड़कियों को मारते थे अब पुलिस वालों की हत्या करने लगे आम महिलाओं का बलात्कार करने लगेंगे यह जाहिल और जानवर है इस पर भी नहीं रुकेंगे पंखुड़ी पाठक ने आगे कहा कि अगर देश में कानून का राज बनाए रखना है तो बजरंग दल जैसे आतंकी संगठनों पर तुरंत रोक लगाना चाहिए आखिर समाज के लिए इनका क्या योगदान है क्या काम है गुंडागर्दी और दंगा फसाद छोड़कर संगठनों को रोकना नहीं तो यह जल्दी ही तालिबान जैसा रूप ले लेंगे

Scroll to Top