सीतामढ़ी:अल्पसंख्यक मंत्री को घेरने वाले 12 नामजद तथा 30 से 40 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज

admin

admin

19 November 2018 (Publish: 03:13 PM IST)

मिल्लत टाइम्स: सीतामढ़ी

सीतामढ़ी। पिछले दिनों दो समुदायों मे हुए हिंसा एवं जैनुल अंसारी को कत्ल कर जला दिया गया था तथा कातिलों के खिलाफ अभी तक FIR नही हुआ है जिसके कारण लोगों मे काफी आक्रोष है तथा वहीं बिहार बिहार सरकार के तरफ से अभी तक कोई भी नेता का कोई बयान नहीं आया और ना ही कोई दंगा पीड़ितों से मिलने आए

अल्पसंख्यक मंत्री खुर्शीद आलम को सीतामढ़ी मेहसौल चौक पर घेरने वालों 12 नामजद लोगों के साथ 30 से 40 अज्ञात पर F I R दर्ज, ज्ञात होकि कल 18 नवंबर को बिहार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को शहर में कुछ अल्पसंख्यक लोगों द्वारा, घेरकर काला झंडा दिखकर सीतामढ़ी में घटित दंगा पर ब्यान न आने पर ,अल्पसंख्यकों ने नाराज़गी ज़ाहिर की थी, इस बाबत मेहसौल ओपी थानाध्यक्ष अमान अशरफ ने अपने द्वारा दर्ज FIR में ,सरकार सरकार और राज्य विरोधी नारा लगाना, रोड जामकर, यातायात बाधित करना, सरकारी सुरक्षा में खतरा उत्पन करने पर केश दर्ज हुआ है।

इन लोगो पर हुआ केश दर्ज ,मो जमील अहमद उर्फ मुन्ना, हामिद रजा खान, मो शाहिद, अफजल राणा, मो तौकीर अनवर,मो कफील, मो सेराज क़ुरैशी, मो अरमान किंग, मो महताब, मो नौशाद राइन, मो अशरफ, मो सलाम करना जैसे दफाओं में केस दर्ज किया गया है।

Scroll to Top