AIMIM ने गुजरात मे बिहार ओर उत्तर प्रदेश के लोगो के साथ हो रहे अत्याचार ओर नाइंसाफी केखिलाफ गुजरात भवन दिल्ली मे एक प्रदर्शन किया ।

admin

admin

11 October 2018 (Publish: 04:26 AM IST)

नई दिल्ली/मिल्लत टाइम्स: गुजरात सरकार से जल्द से जल्द वहा से हो रहे पलायन रोकने ओर वहा पर रह रहे बिहार ओर उत्तर भारतीयओ को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कहा ।
ओर कहा कि अत्याचार को रोकना ओर सुरक्षा गुजरात सरकार की जिम्मेदारी थी जिसमे वो पुरी तरहा नाकाम साबित हुई है ।

आल इन्डिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने गुजरात सरकार से लोगो की सुरक्षा के लिए कदम उठाने के लिए ओर इसके लिए जिम्मेदार पर सख्त कार्रवाई, जुड़े हुए संगठनो पर पाबंदी लगाने की मांग की ।

आल इन्डिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भारत सरकार को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया ओर कहा कि सरकार लोगो का ध्यान पेट्रोल ओर रफेल जेसे मुद्दो से भटकाने के लिए एसी घटनाओ पर लापरवाही बरत रही है।

प्रदर्शनकारीयो मे दिल्ली के अलावा बिहार ओर उत्तर प्रदेश के लोगो ने भी हिस्सा लिया ।

शांति प्रदर्शन दिल्ली स्टेट के महासचिव बलीग नेतृत्व मे किया गया ।
प्रदर्शनकारीयो मे दिल्ली सह सचिव आरिफ सैफी, खजांची ङी एस बिन्दा , हसीना कुरैशी महिला अध्यक्ष चांदनी चौक बिहार से शुएब अख्तर उत्तर प्रदेश से, शमीम अहमद तुर्क प्रदेश महासचिव हाजी आरिफ चौधरी , मनसूर अख्तर , पुनम सिंह रमेश सलोनिया ओर सेकडो कार्यकर्ता भी मौजूद थे ।

Scroll to Top