ब्रेकिंग न्यूज:पेट्रोल-डीजल के बाद अब, रसोई गैस की कीमतों में लगी आग सीलिंडर 73.50 रूपया हुआ महंगा

admin

admin

31 August 2017 (Publish: 08:03 PM IST)

नई दिल्ली (1 सितंबर): पेट्रोल-डीजल पर अभी तक लगभग 7 रुपये की मंहगाई से उपभोक्ता उबरे नहीं थे कि अचानक रसोई गैस के दामों में आग सी लग गई है। रसोई गैस का सिलिंडर 73 रुपये 50 पैसे से महंगा हो गया है। ये कीमतें रात से ही लागू हो गयीं हैं। अब घरेलू सिलिंडर की कीमत 597 रुपये 50

  • पैसे हो गयी है।
  • Scroll to Top