राहुल गांधी बोले- मोदीजी ने जिस पागलखाने में विकास को भेजा है, वहां से हम वापस लाएंगे

admin

admin

11 October 2017 (Publish: 01:37 PM IST)

राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदीजी ने आदिवासियों और गरीबों से इतना झूठ बोला कि विकास पागल हो गया।

मिल्लत टाइम्स October11, 2017 : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में नवसृजन यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी राज्य की भाजपा सरकार, केंद्र सरकार, पीएम मोदी और अमित शाह पर लगातार निशाने साध रहे हैं। बुधवार को अपनी यात्रा के तीसरे दिन उन्होंने छोटा उदयपुर जिले में छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा के लिए उचित फंड मुहैया नहीं कराने पर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार छात्रों का भविष्य सुरक्षित नहीं करना चाहती। राहुल ने कहा, ‘गुजरात में जो भी गलत हो रहा है, उसे बदलने के लिए कांग्रेस आ रही है।’

राहुल गांधी ने विकास को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा, ‘मोदीजी ने आदिवासियों और गरीबों से इतना झूठ बोला कि विकास पागल हो गया। मोदीजी ने विकास को जिस पागलखाने में भेजा है, उसे कांग्रेस वापस लेकर आएगी। आपकी नई सरकार ‘पीएम की मन की बात’ की नहीं होगी, अगली सरकार ‘आपके मन की बात’ की होगी। कांग्रेस ने गुजरात को मनरेगा के लिए 35 हजार करोड़ रुपए दिए थे। इन्होंने उसे नैनो प्लांट पर खर्च कर दिया। क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 35 हजार करोड़ रुपए के मनरेगा फंड से कितने लाोगों को रोजगार मिलता। ‘

Scroll to Top