मुजफ्फरपुर के नदीम टीम इंडिया में शामिल, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे T-20 सीरीज

admin

admin

28 October 2018 (Publish: 06:18 PM IST)

Team Muzffarpur

लंबे अरसे से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे मुजफ्फरपुर के बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम पर आखिर चयनकर्ताओं की नजरें इनायत हुई. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए शुक्रवार को घोषित टीम में नदीम को स्थान दिया गया है. यह मैच चार, छह और 11 नवंबर को खेले जाएंगे. 29 वर्षीय नदीम ने धनबाद के टाटा डिगवाडीह स्टेडियम से क्रिकेट खेलना शुरू किया था.

Shahbaz Nadeem

पिछले दो सत्र से घरेलू क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के बावजूद नदीम पर चयनकर्ताओं की निगाह नहीं जा पा रही थी. आइपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था. हालांकि इंडिया ए टीम की ओर से वे कई विदेशी दौरों में भाग ले चुके हैं.

नदीम अभी तक 99 प्रथम श्रेणी मैचों में 375 और 97 लिस्ट ए मैचों में 143 विकेट ले चुके हैं. टी-20 मुकाबलों में भी वे काफी किफायती गेंदबाजी साबित हो चुके हैं. 109 टी-20 मैचों में 6.77 इकोनॉमी रेट के साथ 89 विकेट झटक चुके हैं.

Scroll to Top