पाक की तरफ से की गई फायरिंग मे भारतीय जवान मुदस्सर अहमद शहीद

admin

admin

17 July 2017 (Publish: 07:12 PM IST)

 पाक की गोलीबारी पर भारत ने कड़ी चेतावनी दी है और कहा है सेना के पास फायरिंग का जवाब देने का अधिकारी है राजौरी में LoC के पास भिंबर गली सेक्टर में सुबह साढ़े सात बजे से ही पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है.

शहीद हुआ जवान मुदस्सर अहमद पुलवामा का रहना वाला था. इस हमले में दो नागरिक जख्मी भी हुए हैं.सेना ने कहा है कि जवान मुदस्सर अहमद तब शहीद हो गए जब सुबह 7.30 बजे उनके बंकर को एक मोटार्र गोले से उड़ा दिया गया.

भारतीय DGMO ने पाकिस्तानी DGMO से बातचीत में पाकिस्तान की तरफ से लगातार जारी सीजफायर के उल्लंघन पर कड़ी चेतावनी दी है.

Scroll to Top