नीतीश कुमार सीएम का उम्मीदवार बनने के लिये रोये थे तब मैंने लालू को मनाया था :मुलायम सिंह

admin

admin

02 August 2017 (Publish: 01:33 PM IST)

मुलायम सिंह ने कहा, लालू चाहते थे कि चुनाव के बाद विधायकों की संख्या के मुताबिक सीएम चुना जाये. मतलब साफ था कि लालू नीतीश के साथ सिर्फ गठबंधन चाहते थे.
मुलायम सिंह ने नीतीश कुमार पर बिहार के मतदाताओ को धोखा देने का भी आरोप लगाया है,बता दे जनता दल के सभी घटकों को मिलकर समाजवादी जनता दल नाम से एक पार्टी बनाने के लिए एक बैठक में नीतीश,लालू मुलायम सिंह के आवास पर आये थे.
राजनैतिक पंडितो का दावा है ये घटना उसी समय की हो सकती है,सूत्रों के अनुसार मुलायम सिंह ने जनता दल यूनाइटेड के नेता शरद यादव से बात की .शरद यादव नीतीश द्वारा भाजपा से मिल जाने पर नाराज़ है.
Scroll to Top