तारिक़ अनवर के इस्तीफे के बाद NCP के वरिष्ट नेता सह पूर्व विधायक मोहम्मद सकुर ने संभाली एनसीपी की कमान,लोकसभा चुनाव में तारिक़ को देंगे चुनौती

admin

admin

17 November 2018 (Publish: 05:32 PM IST)

*तारिक़ अनवर के इस्तीफे के बाद एनसीपी के वरिष्ट नेता सह पूर्व विधायक मोहम्मद सकुर ने संभाली एनसीपी की कमान , लोकसभा चुनाव में तारिक़ को देंगे चुनौती*

मिल्लत टाइम्स: बिहार कटिहार के सासंद तारिक अनवर द्वारा एनसीपी पार्टी से इस्तिफा दे दिए जाने के बाद कटिहार में ऐसा लग रहा था मानो पूरे बिहार से ही एनसीपी पार्टी का अस्तित्व पूरी तरह समाप्त हो गया है। लेकिन कुछ महीनो की शांति के बाद अचानक आज कटिहार की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। अपने अस्तित्व को खोती एनसीपी पार्टी को अचानक एक नया वजूद मिल गया।

सासंद श्री अनवर के ही राजनीतिक शिष्य रहे मो0 शकुर ने अब इस डूबती एनसीपी पार्टी की कमान संभाल ली है। मो0 शकुर ने आज एक प्रेस कान्ॅफ्रेंस का आयोजन कर बताया कि अब पूरे बिहार में वे एनसीपी पार्टी की बागडोर संभालेंगे। मो0 शकुर का यह भी कहना हैं की अगर काॅग्रेंस एनसीपी और अन्य पार्टियों का महागठबंधन हेाता हेै तो अगले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से वे अपनी दावेदारी भी पेश करेगंे। फिलहाल मो0 शकुर के अचानक मैदान में कूद जाने से वर्तमान सासंद तारिक अनवर पर एक खतरा सा मंडराने लगा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सकुर ने अपने राजनीतिक इतिहास को बताया वो प्राणपुर और बरारी से दो-दो बार विधायक रह चुके है,
पहली बार 1969 मे सीपीएम से विधायक थे उसके बाद कांग्रेस और फिर एनसीपी से विधायक रह चुके है,

Scroll to Top