जय श्री राम का नारा लगाने वाले फिरोज अहमद ने भी लिया नीतीश के कैबिनेट मे मंत्री पद की शपथ

admin

admin

29 July 2017 (Publish: 02:36 PM IST)

मिल्लत टाइम्स : बिहार विधानसभा में जय श्री राम का नारा लगा कर सुर्खियों में आने वाले मुस्लिम विधायक खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद भी नीतीश की नई कैबिनेट में मंत्री पद का शपथ लिया है. पश्चिमी चंपारण के सिकटा से विधायक फिरोज अहमद पिछली महागठबंधन सरकार में जदयू कोटे से गन्ना मंत्री थे.
खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद शनिवार को बतौर मंत्री एक बार फिर से पद और गोपनीयता की शपथ ली है उन्होंने विधानसभा में जय श्री राम के नारे लगा कर सुर्खियों में आ गए थे उन्होंने मीडिया में कहा था कि अगर जयश्री राम कहने से बिहार के दस करोड़ जनता का फायदा होता है तो मैं सुबह-शाम जयश्री राम कहूंगा.

Scroll to Top