जब पता चला कि उसका होने वाला पति मोदी भक्त है तो शादी से पहले ही दे दी डिवोर्स

admin

admin

12 July 2017 (Publish: 03:33 PM IST)

कानपुर: मिल्लत टाइम्स: राजनीतिक सोच किस तरह से व्यक्तिगत फ़ैसलों में दख़ल देती है इसका एक नमूना कानपुर में मिला. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ यहाँ एक व्यापारी लड़के की शादी एक सरकारी नौकरी करने वाली लड़की से तय हो गयी. दोनों में बातचीत शुरू हो गयी. मोबाइल फ़ोन पर दोनों एक रोज़ बात कर रहे थे कि बात उठी देश के आर्थिक हालात की.
इस पर लड़की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की तो लड़के ने मोदी का पक्ष लेना शुरू किया. लड़की को जब ये मालूम चला कि उसका होने वाला पति “मोदी भक्त” है तो उसे झटका लगा.
ये मामला इस क़दर बढ़ गया कि दोनों ने इसको सुलझाने के लिए मंदिर पर मुलाक़ात की लेकिन वहाँ कोई हल निकलने के बजाय दोनों में विवाद बढ़ गया. इसके बाद लड़की और लड़के ने आपस में ये फ़ैसला किया कि शादी नहीं होनी चाहिए.

Scroll to Top