गुजरात: पीएम मोदी के आरोपों पर बोला पाकिस्तान, हमारा नाम न घसीटें, अपने दम पर जीतें चुनाव

admin

admin

11 December 2017 (Publish: 07:46 AM IST)

नई दिल्ली ( 11 दिसंबर ): गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के दखल का आरोप लगाया था। पीएम मोदी के आरोपों के बाद राजनीति तेज होने पर पाकिस्तान ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर गुजरात विधानसभा चुनाव में दखल देने के आरोपों पर कहा, ‘अपनी चुनावी बहस में भारत को पाकिस्तान को घसीटना बंद करना चाहिए। साजिशों की बजाय अपने दम पर चुनावी जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे। ऐसे आरोप बेबुनियाद और गैर जिम्मेदाराना हैं।’

बता दें कि रविवार को पालनपुर में पीएम मोदी ने मणिशंकर अय्यर पर निशाना साधते हुए कहा था कि जिसने गुजरात का अपमान किया, उसने पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ गुप्त मीटिंग क्यों की? आखिर पाकिस्तान में सेना और इंटेलीजेंस में उच्च पदों पर रहे लोग गुजरात में अहमद पटेल को सीएम बनाने की मदद की बात क्यों कर रहे हैं? इसकी क्या वजह है? कांग्रेस ने पीएम मोदी के इन आरोपों को खारिज करते हुए मीटिंग होने की बात से ही इनकार कर दिया था, लेकिन अब पूर्व आर्मी चीफ दीपक कपूर की ओर से मीटिंग होने की पुष्टि करने के बाद कांग्रेस का दावा गलत निकला है।

हालांकि दीपक कपूर ने यह जरूर कहा कि इस मीटिंग में भारत और पाक के बीच संबंधों पर ही चर्चा हुई। इसमें गुजरात चुनाव को लेकर कोई बात नहीं हुई। कपूर के इस बयान से साफ है कि अय्यर के घर मीटिंग हुई थी, जबकि कांग्रेस के सीनियर लीडर आनंद शर्मा ने ऐसी किसी भी बैठक से इनकार किया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह, पूर्व सेनाध्यक्ष दीपक कपूर, पूर्व राजनयिक सलमान हैदर, टीसीए राघवन, शरत सभरवाल और के. शंकर बाजपेयी मौजूद थे। बाजपेयी, राघवन और सभरवाल पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त भी रह चुके

Scroll to Top